Best Maths Study Tips 2024 : गणित का डर कैसे दूर करें? आसानी से भगाएं गणित का डर

Maths Study Tips : गणित का डर कैसे दूर करें? आसानी से भगाएं गणित का डर
Maths Study Tips : गणित का डर कैसे दूर करें? आसानी से भगाएं गणित का डर

 

Maths Study Tips : क्या आपको भी लगता है गणित से डर? ऐसे पढ़े गणित डरना भुल जाएंगे. जानें गणित का डर कैसे दूर करें? बहुत से ऐसे बच्चें होते हैं जिन्हें गणित से डर लगते हैं, जिनका बहुत से कारण और बजह हो सकते हैं। आइए जानते हैं गणित का डर कैसे दूर करें?

 

गणित का डर कैसे दूर करें? गणित एक ऐसा विषय है जिनसे करीब आधी से ज्यादा छात्र को एक कठिन विषय जैसा महसूस होता है। इसके अलावा यह भी देखा गया है की गणित को पसंद करने वाले छात्र की भी कोई कमी नही है। यह ऐसा विषय है जिसे हल करने के लिए कई तरह के नियम और फॉर्मूला को समझना और सीखना पड़ता है।

कई छात्र ये सब को अनदेखा करने के कारणवश उन्हे गणित से डर लगने लगता है। इसका तरीका जानेंगे की Ganit ka dar kaise dur karen?

आइए जानते हैं की गणित का डर कैसे दूर करें? गणित से डर भगाने का आसान उपाय

 

गणित का डर कैसे दूर करें?

गणित का डर भगाने के लिए गणित को समझना और सीखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जितना हो सके फॉर्मूला को याद करने की कोशिश करें और इसे नियमित अभ्यास करें इस प्रकार गणित से डर दूर हो जाएंगे। गणित से डर खत्म करने के लिए बहुत से आसान उपाय है जैसे की नियमित पढ़ाई करना इसके आलावा विस्तार से जानते हैं की गणित का डर कैसे दूर करें?

Formula याद करें

गणित से डर की वजह यह भी हो सकता है जब तक आपको फॉर्मूला ही याद नही रहेगा तब तक गणित के सवालों को हल करने में समस्या आएंगे ही इससे बचने के लिए फॉर्मूला को याद करें ताकी किसी भी सवाल को हल करते वक्त आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो तभी जाकर गणित से डर खत्म होंगी।

अपने क्लास के अनुसार गणित के विषय के अनुसार जितने भी गणित के फॉर्मूला हो उन्हें याद कर लें।

गणित के सवालों को हल करते वक्त इन फॉर्मूला को टेबल या दीवाल पर सीधी चिपका कर रखें।

ये पढ़ें-

पढ़े हुए याद कैसे रखें? 100% काम करेगी पढ़े हुए याद रखने की ये तरीका

 

Practice : अभ्यास करें

मैथ एक ऐसा विषय है जिसका जितनी ज्यादा हो सके अभ्यास करें तभी आप इससे डर को खत्म कर पाएंगे। गणित के सवालों को पुनः अभ्यास करना अनिवार्य होता है।

गणित के सवालों को हल करते वक्त उसी आधार पर दुसरे सवालों को हल करें।

जब भी आपका गणित का किताब खत्म हो उसे पुनः अभ्यास करें।

Notes बनाएं

जब भी गणित के सवाल को हल करें एक नोट जरूर बनाएं ये आपको पुनः अभ्यास करने में काफी मदद करेंगे। ध्यान देनेवाले बात यह है की जब भी नोट बनाएं शुरुआत से ही बनाते रहें।

नोट्स बनाते वक्त फॉर्मूला को शामिल करें।

गणित से डर भगाने के लिए अपने नोट्स को स्वतः बनाने का ही प्रयास करें।

अगर आपसे कोई टॉपिक या चैपटर छुट जाती है तो उसे जब आप अभ्यास करेंगे उस वक्त पूरी कर लें। बेवजह इसके पीछे समय बर्बाद ना करें।

 

Time Table में गणित को दे अहम समय

जब भी आप समय सारणी बनाए तब गणित को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने की कोशिश करें।

Time table बनाते वक्त गणित को  बाकी विषयों से पहले रखें।

रोज गणित को कम से कम 2 घन्टे का वक्त जरूर दें। जिनमे अभ्यास का 1 घन्टे का वक्त अलग से रखें।

 

पूछने से ना करें संकोच

गणित से डरने का एक कारण यह भी होता है की बहुत से छात्र गणित के सवालों को अपने शिक्षक से पूछने से शर्माते हैं और अपने वह सवाल को शिक्षक के सामने नही रख पाते हैं जो उन्हे नही आता है।

कभी भी शिक्षक से सवाल पूछने से ना करें संकोच जैसे भी अपने सवाल को हल करने की कोशिश करें।

अगर आपको किसी भी तरह से शिक्षक से सवाल करने में असहज महसूस होता है तो अपने दोस्तो से सवाल साझा करें।

 

उम्मीद है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। जिसमे सीखा की गणित का डर कैसे खत्म करें? जिससे की आपको गणित बनाते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। गणित का डर कैसे दूर करें? इसी प्रकार के बहुपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ हमेशा बने रहें।