लिखावट कैसे सुधारें? जाने लिखावट सुधारने के 5 आसान तरीका

लिखावट कैसे सुधारें? जाने लिखावट सुधारने के 5 आसान तरीका आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे प्लेटफॉर्म चहक भारत में जहाँ बातें सिर्फ तरक्की की किया जाता है क्योंकि जीवन को सही मंजिल देने के लिए एक सही सलाहकार की जरुरत भी होती है जो पुरा होता है हमारे साथ जुड़ने के बाद और आप हासिल कर पाते हैं।

आप सोच रहें होंगे की आज कौन सी जानकारी देनेवाले हैं तो आपका परेशानी दूर करते हुए ये सवाल का हल करते हैं और वह सवाल है ये की लिखावट कैसे सुधारें? और जानेंगे लिखावट सुधारने की आसान तरीका, सुन्दर लिखावट (writing) कैसे बनाएं? क्योंकि एक अच्छे पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी लिखावट का होना भी जरूरी है।

आज हम ऐसे ही एक से बढ़कर एक लिखावट सुन्दर बनाने की टिप्स बतायेंगे जो सच में काफी मजेदार और उपयोगी होगी। वैसे तो आपने भी बहुत सुना या पढ़ा होगा लेकिन ये सबसे अलग और होगा अगर विश्वास ना हो तो पुरा जरुर पढ़े। Handwriting kaise sudharen in hindi?

 

लिखावट कैसे सुधारें?

सबसे पहले बात करता हूँ की अच्छी लिखावट होनी बहुत जरुरी है इसका मतलब यह नही है की आप एक डॉक्टर की जैसा लिखों क्योंकि उनके भी handwriting बहुत अच्छे होते हैं लेकिन आप समझ पाते हो क्या नही ना तो ऐसा भी नही की कोई समझे ही मेरा कहने का मतलब यह की आपका लिखावट ऐसा होना चाहिए की कोई भी देखकर समझ और पढ़ सके और एक बार देखने के बाद देखते ही रह जाए।

लिखावट(Handwriting) सुधारने के 5 आसान तरीका

1. पहले कलम पकड़ना सीखें

अगर बात सुन्दर लिखावट सुधारने की हो तो सबसे पहले यह देखें की आप कलम या पेन्सिल को कैसे पकड़ते हैं? कलम को तरीकें से पकड़नी है जैसे की कलम को हल्की हाथों से पकड़े इसे इस तरह पकड़े की आप चाहे जैसे भी बैठते हों आप जो भी लिख रहे हो वह साफ-सफा दिखाई देनी चाहिए। कभी भी कलम को कस कर या पूरी दवाब देकर ना पकड़े और लिखते समय भी ज्यादा दवाब ना डाले ऐसा करने से अगले पेज पर भी लिखे हुए का निशान पड़ जाएंगे जो की उस पर लिखते वक्त आपको ही परेशानी होगा।

 

2. सीधी रेखा में लिखें

बहुत से ऐसे भी छात्र होते हैं जिनकी लिखावट तो अच्छी होती है लेकिन वे सीधी लाईन में लिख नहीं पाते हैं। इस तरह उन्हे कहीं न कहीं लिखावट की वजह से नम्बर आदी कम मिला करते हैं इसका निदान यह है की आप एक सादा पेज लिजिए और उसपर लिखने का प्रयास किजीए ये एक दिन में होगा नही इसके लिए कई बार प्रयास करना होगा जब तक की आप सीधी लाईन में लिखने ना लगे।

 

3. अच्छे लिखावट की नकल करें

लिखावट सुधारने का यह सबसे आसान तरीका है किसी का लिखी हुई पेज लिजिए जो की आपको लगे की वाकई में इसका लिखावट सुन्दर है। तो आप उसके लिखी हुई सामग्री को दुस
दुसरे पेज या कॉपी में हुबहू लिखने की प्रयास करें। ऐसा कई बार लिखने के बाद यह देखें की आपकी लिखावट सुधरी है की नही अगर नही तो और अभ्यास कर सकते हैं।

 

4. शब्दों के बीच दुरी समान रखें

लिखावट सुधारने के लिए शब्दों के बीच की दुरी को एक दुसरे से दुरी बनाएं रखें लेकिन साथ में यह भी ध्यान दे की यह दुरी ना ही ज्यादा और ना ही कम होनी चाहिए। शब्दों के बीच की दुरी समान रखें।

 

5. रोजाना अभ्यास करें

अगर मैं लिखावट सुधारने की बात कर रहा हूँ तो इसका अभ्यास होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। और तभी जाकर आपका लिखावट पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो सकता है। और बाकी बताए गए तरीकों को पालन करे।

 

लिखावट अच्छी होने के फायदें क्या हैं?

अगर अच्छी लिखावट होने के फायदे की बात करें तो इसके फायदें अनेक हैं। लिखावट अच्छी होने पर परीक्षा में अच्छे नम्बर पा सकते हैं। और नम्बर कटने की चान्सेस बहुत कम हो जाता है। और आपका भी आत्मविश्वास बढ़ जाता है।

 

निष्कर्ष: लिखावट कैसे सुधारें? जाने तरीका

उम्मीद है की हमारे द्वारा किए गए एक छोटी सी प्रयास अच्छा लगा होगा। जिसमें जाना की लिखावट कैसे सुधारें? और लिखावट सुधारने की आसान तरीका। इस तरह की जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल रोजाना पढ़ते रहें।

Leave a Comment