Graphic Design Course in Hindi: योग्यता, फीस अवधि, Free में करें यह कोर्स 2024

Graphic Design Course in Hindi: कैसे करें? योग्यता, फीस अवधि, वेतन 2024
Graphic Design Course in Hindi: कैसे करें? योग्यता, फीस अवधि, वेतन 2024

 

Graphic Design Course in Hindi: कैसे करें? योग्यता, फीस अवधि, वेतन डिजिटल युग में पढ़ाई भी डिजिटल होते ही जा रहा है और इस युग में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए ऐसे कोर्स और स्किल सीखने की अवश्यकता हो सकता है। आइए जानते हैं ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें? ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स करने की योग्यता क्या होती है? सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। Graphic design course in Hindi.

इस रंगीन दुनियां में आप जितने भी गेम, पिक्चर इत्यादि देख रहे हैं वह एक ग्राफिक्स डिजाइनिंग के मदद से ही संभव हो पाया है और इस कोर्स को करने में कोई ज्यादा फीस की अवश्यकता नही होती है लेकिन कमाई की बात किया जाए तो लाखों में है, इस कोर्स को करने के बाद नौकरी खोजने की कोई जरूरत नहीं होती है जिसे काम होता है वह खुद ही ग्राफिक्स डिजाइनर को ढूंढ लेते हैं। आइए जानते हैं की ग्राफिक्स डिजाइनर कैसे बनें? ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें? Graphic designing course kaise karen? Graphic design course in hindi.

 

ग्राफिक डिजाइन क्या है?

What is Graphic Design Course- ग्राफिक डिजाइन कोर्स के माध्यम से यह सिखाया जाता है की कैसे टेस्ट और कुछ वर्चुअल इमेज के माध्यम से अपने विचारों को प्रदर्शित करना सिखाया जाता है। दूसरे भाषा में ऐसे समझ सकते हैं जब आप गेम या कोई कार्टून देखने हैं उसमें जो भी सामग्री दिखाई जाती है वह कोई असली तो होता नही है बल्कि वह बनाया हुआ Animated Seen होता है जिसे ग्राफिकल डिजाइन के जरिए निर्माण किया जाता है।

(Graphic Design Course) ग्राफिक डिजाइन के जरिए दिमाग में बने छवि को वर्चुअल इमेज या वीडियो के रूप में दिखा सकते हैं। आपने मोबाइल, कंप्यूटर को उपयोग करते वक्त उपयोग होनेवाले सामग्री जैसे की टेक्स्ट, लेटर, डिजाइन ये सभी ग्राफिक्स डिजाइनिंग के द्वारा बनाया जाता है। आइए जानते हैं कि ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

 

ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

ग्राफिक डिजाइन कोर्स को करने से पहले निम्न कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद इस कोर्स को किया जा सकता है।

 

Best Graphic Design Course List

  • Certificate course in Arts and design
  • B.Sc in Data Visualisation
  • Master in information Design and Strategy
  • Graduate Certificate in informational
  • architecture and design
  • Bachelor of Arts in Graphic design
  • MDes in Graphic Design
  • Diploma in web and Graphic design
  • MA in Graphic design
  • BFa in Graphic design
  • B.Des in Graphic design
  • MA in communication Design and Information
  • Design Pathway

 

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के लिए भारत की बेस्ट कॉलेज

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • द डिज़ाइन विलेज
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन
  • पर्ल एकेडमी
  • सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन
  • पेसिफिक यूनिवर्सिटी
  • एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी
  • आर्क कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिज़नेस
  • ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने के लिए योग्यता

वैसे तो आपने देखा ही की ग्राफिक डिजाइन कोर्स कई प्रकार के होते हैं उसी तरह से उन्हें करने के लिए अलग अलग योग्यता की अवश्यकता होती है। आइए जानते हैं कि ग्राफिक डिजाइन कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने की इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10+2 कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके बाद अंडर ग्रेजुएट ग्राफिक डिजाइन कोर्स कर सकते हैं।
अगर ग्राफिक डिजाइन की डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले KCET, WBJEE, BITSAT, UCEED जैसी प्रवेश परीक्षा देने होते हैं इसके बाद ग्राफिक डिजाइन कोर्स की डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

इसके अलावा ग्राफिक डिजाइन कोर्स में मास्टर करना है तो ऊपर बताए गए निम्न योग्यता के साथ IELTS, TOEFL SCORE की अनिवार्यता होती है। जिसके बाद विदेश में भी इस कोर्स को करने के लिए योग्य होते है।

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस

अब जानते हैं कि ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस कितनी है? ग्राफिक डिजाइन कोर्स की न्यूनतम फीस ₹50 हजार से ₹1 लाख रुपए तक होते हैं। लेकिन कई निजी संस्थानों में ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस ₹15,0,000 से ₹2 लाख तक या इससे अधिक भी हो सकता हैं।

कई शहरों में ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस अलग- अलग हो सकता है। आप अपनी बजट के मुताबिक पहले पता कर के इसमें नामांकन करा सकते हैं।

Graphic Design Course Fees- 50,000 to 2,00,000 Rupees

 

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कितने साल का होता है?

ग्राफिक डिजाइन कोर्स में कई तरह की कोर्स है जिसकी अवधि अलग अलग हो सकते हैं जैसे की मास्टर कोर्स 2 से 3 साल, डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल और ग्राफिक डिजाइन बैचलर कोर्स 3 से 4 साल की अवधि की होती है। आप अपने समय के अनुसार भी इन कोर्स का चयन कर सकते हैं।

 

ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने के उपरांत एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम करने की सैलरी भारत में औसतन वेतन ₹50,000 से ₹80,000 महीने तक हो सकते हैं। लेकिन शुरुआती दिनों में यह ग्राफिक डिजाइनर की वेतन थोड़ी कम होती है। अनुभवी ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी ₹1,00,000 से भी ऊपर तक होते हैं।

अगर ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने के बाद विदेश में नौकरी किया जाए तो विदेशों में ग्राफिक डिजाइनर की वेतन ₹20,00,000 सालाना तक हो सकता है।

 

निष्कर्ष: Graphic Design Course in Hindi

आशा और उम्मीद है कि हमारे द्वारा पेश किया गया आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें जाना की ग्राफिक डिजाइन कोर्स क्या है? Graphic design course in hindi, ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने? वेतन और फीस के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इन सभी जानकारी के अलावा और भी कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर भेजें हमें आपको मदद कर के काफी खुशी होगी।

Leave a Comment